देहरादून, सितम्बर 16 -- राज्य में लगातार आ रही आपदा को देखते हुए आंदोलन टाला श्रीनगर एनएच ईई के खिलाफ केस दर्ज करने का हो रहा है विरोध देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन का आंदोलन तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य में लगातार आ रही आपदा को देखते हुए फेडरेशन ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया है। श्रीनगर एनएच ईई के खिलाफ दर्ज हुए केस के विरोध में फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था। महासचिव जितेंद्र सिंह देव ने बताया कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है। आपदा राहत कार्यों को देखते हुए राज्य हित में फेडरेशन ने आंदोलन स्थगित किया है। कहा कि आपदा राहत कार्यों को लेकर पौड़ी में अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के खिलाफ आंदोलन ...