अमरोहा, जून 12 -- हसनपुर। इंजीनियर अशोक ने सुसाइड किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है। मामले में परिजनों की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरिया निवासी उमेश की पत्नी मंगलवार सुबह अपने खेत पर स्थित मठ पर जल चढ़ाने गई थी। इस दौरान उसने ईख फसल की मेड़ पर लगे पॉपलर के पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका हुआ देखा। शव की शिनाख्त गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुल्तानठेर निवासी 28 वर्षीय अशोक पुत्र नानक चंद के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया था कि अशोक सोमवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद से उसका फोन भी बंद आ रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि अशोक की मौत का कारण हैं...