धनबाद, जुलाई 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा स्थित वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के विद्युत सबस्टेशन में इंजीनियर रितेश कुमार के साथ मारपीट के आरोपी वेस्ट मोदीडीह निवासी राजेश तिवारी को अंगारपथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंगारपथरा स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि बीते 30 जून को अनियमित बिजली की मांग को लेकर सबस्टेशन में प्रदर्शन करते हुए बिजली आपूर्ति बाधित कर इंजीनियर रितेश कुमार के साथ मारपीट कर सोने की चेन व पांच हजार रुपये की छिनतई की गयी थी। इंजीनियर की शिकायत पर वेस्ट मोदीडीह निवासी संगीत सिंह, राजेश तिवारी, पंकज रवानी, बिष्णु धोबी, बिट्टू कुमार सहित अन्य अज्...