बिजनौर, दिसम्बर 28 -- इंद्रलोक कॉलोनी में चोरों ने साफ्टवेयर इंजीनियर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी व लाखों के जेवर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरें खंगाल रही है। नहटौर के गांव सलारपुर निवासी कामेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश चंद साफ्टवेयर इंजीनियर है। वह 23 दिसंबर को सिंगापुर से लौटे थे। शनिवार को इंजी. कामेन्द्र सिंह मकान में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ अपने मम्मी पापा से मिलने गए थे। रविवार सुबह दूध देने पहुंचे दूधिये ने मकान के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे देखे। उसने तत्काल इसकी सूचना मकान स्वामी को फोन पर दी। जानकारी मिलते ही मकान स्वामी मौके पर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। दरवाजा टूटा हुआ था। चोर कमरे में बनी अलमारी को तोड़कर उसमें रखी सोने का...