लखनऊ, सितम्बर 29 -- जानकीपुरम में निजी कंपनी के इंजीनियर के घर की चौथी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख कीमत के जेवर पार कर दिए। खटपट सुन पिता व छोटा भाई ऊपर पहुंचे तो चोर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जानकीपुरम सेक्टर- एच निवासी गौतम पाण्डेय के मुताबिक बेटा प्रकाश पांडेय इलाहाबाद में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है। बहू रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा में है। वे शनिवार को घर आते हैं। 23 सितंबर को देर रात 2:30 बजे छोटे बेटे तरुण पांडेय को घर की चौथी मंजिल पर खटपट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर गौतम व तरुण ऊपर जाने लगे तो चोर जीने का दरवाजा बंद कर छत के रास्ते भाग निकले। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...