कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमो, वार्ड 20 और 21 के निवासी मनोज कुमार दास और अन्य ग्रामीणों ने तिलैया थाना में इंजीनियर प्रवीण कुमार सिन्हा के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि झुमरी तिलैया शहरी इलाकों के विभिन्न वार्डों में जल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाया जा रहा है। इस क्रम में जिस जिस इलाके में पहले से पीसीसी रोड बना है उसको तोड़कर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है और फिर जैसे तैसे सड़क की मरम्मत का कार्य कर दिया जा रहा है। जिससे घटना दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहेगी। रविवार को ग्रामीणों ने मनोज कुमार दास की अगुवाई में तिलैया थाना में आवेदन दिया है। बता दे कि इसके पूर्व भी ग्रामीणों के द्वारा इसी मामले को लेकर उपायुक्त ऋतुराज को भी सौंपा गया था। इस मामले में कंपनी के ...