नोएडा, सितम्बर 15 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज में इंजीनियर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में इंजीनियर की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नवाचार, बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी प्रगति के माध्यम से राष्ट्रीय विकास को आकार देने में इंजीनियरों की भूमिका अहम है। उन्होंने युवा इंजीनियरों से आग्रह किया कि वह अपने कौशल को देश की विकासात्मक आवश्यकताओं के साथ संरेखित करें, जिसमें प्रभावी इंजीनियरिंग के आधारशिला के रूप में रचनात्मकता, नैतिक जिम्मेदारी और टिकाऊ प्रथाओं पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...