प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अभियंता दिवस(इंजीनियर्स डे) पर सोमवार को बिजली अभियंताओं ने भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया को याद किया। अभियंता संघ प्रयागराज के ब्रांच सेक्रेटरी बीरेंद्र सिंह ने नेतृत्व में एसडीओ ने एम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बिजली व्यवस्था में लगातार हुए सुधार को देखते हुए पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। कहा कि विकसित भारत के संकल्प को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा निगमों में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशकों के पदों पर विशेषज्ञ अभियंताओं को तैनाती की जाए। इससे प्रदेश की जनता को निर्बाध सस्ती बिजली मिल सकेगी एवं ऊर्जा निगमों के बढ़ते घाटे पर अंकुश लग सकेगा। इस दौरान अभियंता शिवम रंजन, संदीप प्रजापत, रामेंद्...