सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाइपुर डुमरा की एक छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो जाने से हुई मौत से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य पर छात्रा को समय पर स्थानीय अस्पताल पहुंचाने में देरी व लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। मृत छात्रा मेधा पराशर भागलपुर की निवासी थी। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि गत 22 जनवरी की रात एसआईटी के हॉस्टल में रह रही इंजीनियरिंग चौथे सेमेस्टर (एआईएमएल) कम्प्यूटर साइंस की छात्रा मेधा पराशर खाना खाकर अपने रुम में गई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। छात्राओं द्वारा इसकी सूचना वार्डेन को दी गई, लेकिन उनके द्वारा कोई रुची नहीं लेने पर इसकी सूचना छात्र-छात्राओं द्वारा ...