मधेपुरा, अगस्त 26 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बीपी. मंडल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मधेपुरा में महान समाज सुधारक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के प्रणेता स्वर्गीय बीपी. मंडल जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर, अध्यापक गण एवं छात्रों ने मंडल जी के जीवन, उनके संघर्ष और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने हेतु किए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि मंडल जी ने सामाजिक न्याय और समान अवसर की नींव रखकर आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया।इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने संकल्प लिया कि मंडल जी के आदर्शों को अपनाते हुए शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय की राह पर आगे बढ़ते रहेंगे।

हिंदी हि...