मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) पर रोक लग गयी है। विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देश पर एमआईटी प्राचार्य ने इसकी अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में उन्होंने कहा है कि विभाग के निर्देश पर इस वर्ष शिक्षकों के लिए प्रतिबंधित अवकाश अनुमान्य नहीं है। विभाग ने यह भी कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षक किसी भी बैठक या सेमिनार में जाने के लिए ड्यूटी लीव नहीं ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...