उत्तरकाशी, सितम्बर 21 -- प्रौद्योगिकी संस्थान बौन, उत्तरकाशी में सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिल हुए नये छात्रों के लिए आयोजित पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों ने नए छात्रों को उनकी पाठ्यक्रम एवं संस्थान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। वहीं, बाहर से आमंत्रित किए गए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने विषयों की भरपूर जानकारी दी। संस्थान के निदेशक डॉ. एचएस भदौरिया ने नये छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स की जानकारी दी तथा कोर्स के जरिए बेहतर भविष्य निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। लहित स्वयंसेवी संस्था के खुशी नौटियाल, गौरव परमार, विशाल एवं आयुष ने छात्रों को उनके द्वारा किए गए एनिमल रेस्क्यू ऑपरेशंस के बारे में बताया।...