पटना, दिसम्बर 28 -- एटीएम में ग्लू लगाकर लोगों के पैसा निकालने वाले गिरोह में एक ऐसा भी सदस्य था जिसने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर साइबर ठगी करने लगा। उसने साइबर ठगी से एक साल के अंदर 55 करोड़ कमाए। इससे भी मन नहीं भरा तो सड़क पर लूटपाट करने लगा। राज तब खुला जब गर्दनीबाग और जक्कनपुर थाने की पुलिस ने एक कांड के उद्भेदन के दौरान उस शातिर को धर दबोचा। फिर पूरे गैंग का पर्दाफाश हो गया। अब वह सलाखों के पीछे है। पटना पुलिस ने 26 दिसंबर को 13 सदस्यीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया था उसमें वैशाली का राहुल कुमार भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक राहुल इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ साइबर ठगी का काम करने लगा था। सबसे पहले वह कई बैंकों के एजेंटों के संपर्क में आया। धीरे-धीरे उसने भी लोगों का खाता बैंक में खुलवाने का काम शुरू कर दिया। बैंक में खाता खु...