उन्नाव, अक्टूबर 11 -- सफीपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐतबारपुर के इंचार्ज शिक्षक के देरी से स्कूल आने की शिकायत पर बीइओ अनीता शाह ने निरीक्षण किया। शिक्षक गैरहाजिर मिले। आरोप की पुष्टि होने पर बीईओ ने बीएसए को रिपोर्ट भेजी। बीईओ अनीता शाह ने बताया कि एतबारपुर यूपीएस के इंचार्ज शिक्षक शरद कुशवाहा के देरी से स्कूल पहुंचने की शिकायत गांव के लोगों ने की थी। संज्ञान में लेकर बुधवार सुबह स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो इंचार्ज शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले, जिनके विरुद्ध पोर्टल पर अनुपस्थित लिखने के साथ ही पोर्टल वेतन रोकने की संस्तुति की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...