नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- जेकब बेथेल और जो रूट की शानदार शतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हरा दिया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह इंग्लैंड के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 415 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20.5 ओवर में 72 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट लिए। 415 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक उसने 24 रन के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिये। एडन मारक्रम (शून्य), रायन रिकलटन (एक), मैथ्यू ब्रीत्जके (चार), ट्रिस्टन स्टब्स (10) को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। वियान मुल्डर...