नई दिल्ली, जून 15 -- टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। लीड्स में होने वाले पहले मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा साल 2021 में किया था। इसके बाद से अब टीम कितनी बदली हुई है और कौन-कौन से खिलाड़ी उस टीम में थे और इस बार नहीं हैं? उनके बारे में विस्तार से जान लीजिए, क्योंकि कप्तान से लेकर उपकप्तान और बल्लेबाजी क्रम से लेकर गेंदबाजी लाइनअप सब विभागों में बदलाव देखने को मिला है। 2021 में भारत ने 4 में से 2 मैच जीते थे, लेकिन कोरोना के कारण एक मैच अगले साल हुआ था, जिसमें हार मिली थी। इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी। चार साल पहले भारतीय टीम में इंग्लैंड के दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिं...