नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- इंग्लैंड की टीम को एक और वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन थी, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में टीम ने खराब प्रदर्शन किया था। भारत में खेले गए टूर्नामेंट के बाद से इंग्लैंड की वनडे टीम की हालत खराब है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से 25 वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड ने खेले हैं और इनमें से 17 मैच हारे हैं और सिर्फ 8 मैच जीते हैं। यहां तक कि पिछली 7 में से 6 द्विपक्षीय सीरीज इस दौरान गंवाई हैं। शीर्ष क्रम की एक और नाकामी के कारण इंग्लैंड की टीम 175 रन पर आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने बुधवार को दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पांच विकेट से जीता। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज भी मेजबान न्यूजीलैंड ने जीत ली, क्योंकि पहला मैच भी न्यूजीलैंड ने ही जीता था। इं...