नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती तीनों मैच पांच दिन तक गए हैं और फैंस ने टेस्ट क्रिकेट का भरपूर लुफ्त उठाया है। पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता है, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट में बाजी मारी थी। लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट इस सीरीज का सबसे करीबी मुकाबला था, जहां भारत सिर्फ 22 रनों से हारा। जीत के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉउली के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। क्रॉउली जारी सीरीज में 21.33 के औसत से सिर्फ 128 रन ही बना सके। वह इंग्लैंड की टीम का लंबे समय से हिस्सा रहे और इसके बावजूद वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिसकी वजह से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जेफ्री बॉयकॉट ने जैक क्रॉउली को टीम से बाहर करने के लिए कहा है। लॉर्ड्स टेस्‍ट में धीमी ओवर गति के ...