नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मौजूदा एशेज सीरीज (2025-26) में फॉर्म थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि वह ज्यादा दिन तक टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इंग्लैंड के दिग्गज वॉन ने कहा है कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपने भविष्य का फैसला खुद करना चाहिए, न कि चयनकर्ताओं के भरोसे रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का हालिया टेस्ट प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत में कुछ शानदार पारियां खेलीं, लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज में उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं। हाल ही में ख्वाजा के रिटायरमेंट की बातें जोर पकड़ रही हैं, लेकिन उनकी तरफ से को...