पटना, जनवरी 6 -- Aman Shukla Murder Case: पटना के पत्रकार नगर इलाके में मारे गए अमन शुक्ला की पहचान भले ही पुलिस रिकॉर्ड में एक शातिर बैंक डकैत गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में दर्ज है, लेकिन अपराध की दुनिया में आने से पहले उसकी पहचान एक अंग्रेजी शिक्षक के रूप में थी। अनीसाबाद स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाता था। वह मुजफ्फरपुर के एक बड़े कोचिंग संस्थान में एचओडी के पद पर भी कार्य कर चुका था। अमन शुक्ला सरमेरा (नालंदा) का मूल निवासी था। पुलिस के अनुसार अमन 22 जून 2020 को दिनदहाड़े बेऊर के हरनीचक मोड़ स्थित पीएनबी में हुई 52 लाख की डकैती का मुख्य सरगना था। पुलिस ने गिरोह के सरगना अमन के अलावा हरिनारायण (समस्तीपुर), सोनेलाल (वैशाली), गणेश (बुद्धा कॉलोनी) व प्रफुल्ल (सीतामढ़ी) को गिरफ्तार किया था। इन्हें जक्कनपुर के बैंक कॉलोनी स्थित अमन के ...