भागलपुर, नवम्बर 19 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन पंचायत में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कब्रिस्तान के समीप सड़क पार कर रहे करीब 65 वर्षीय वृद्ध नौरंगी पासवान को एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में धक्का मार दिया। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उधर, पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है। घायल वृद्ध का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...