नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने घोषणा की है कि वह साल 2026 में अपनी माइक्रो RGB टीवी लाइनअप को और विस्तार देगी। इस नई सीरीज में 55 इंच से लेकर 115 इंच तक के बड़े स्क्रीन साइज के मॉडल पेश किए जाएंगे, जो होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को पूरी तरह नया लेवल देने का दावा करते हैं। कंपनी के मुताबिक, नया माइक्रो RGB लाइनअप 55, 65, 75, 85, 100 और 115 इंच के ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह सैमसंग की माइक्रो RGB डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का अगला और ज्यादा एडवांस्ड वर्जन होगा, जिसे प्रीमियम होम व्यूइंग के लिए नया स्टैंडर्ड माना जा रहा है। सैमसंग का कहना है कि यह रेंज छोटे से बड़े हर तरह के लिविंग स्पेस के लिए, बिना पिक्चर क्वालिटी से कोई समझौता किए डिजाइन की गई है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के एग्जिक्यूटिव वा...