नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- जापान मोबिलिटी शो 2025 में सुजुकी ने अपने इलेक्ट्रिक सफर की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इस इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक केई कार सुजुकी विजन E-Sky (Suzuki Vision E-Sky) पेश की है। यह कॉन्सेप्ट कार सुजुकी के उस नए दौर की झलक दिखाती है, जहां कंपनी अपने छोटे, सस्ते और माइलेज व्हीकल्स को अब इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- आ गई मारुति सुजुकी की विक्टोरिस CBG, पेट्रोल और CNG के बिना दौड़ेगीक्या है सुजुकी विजन ई-स्काई? सुजुकी ने इस कार को जस्ट राइट मिनी कार BEV बताया है, यानी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार जो शहरों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो। इसका डेवलपमेंट यूनिक, स्मार्ट और पॉजिटिव थीम पर किया गया है। कंपनी इसे 2026 फाइनेंशियल ईयर तक मार्केट में उतारने की तैयारी में है...