नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- दिल्ली में बुधवार को लगातार तीसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बुधवार शाम को चार बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 अंक रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों ने पलूशन बढ़ने की वजह हवा की गति का कम होना बताया है। दिल्ली को बड़ी राहत कृत्रिम बारिश से मिल सकती है लेकिन इसके लिए बादलों का इंतजार है।आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम विभाग की मानें तो 27 अक्टूबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। अब दिल्ली एनसीआर पर इस पश्चिमी विक्षोभ का क्या असर होगा इस बारे में अपडेट नहीं मिल पाया है। हालांकि उससे पहले 26 अक्टूबर को दिल्ली में बेहद हल्के बादलों की मौजूदगी देखी जा सकती है। लेकिन ...