नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- स्पोर्ट्स कार कंपनी Lamborghini के साथ पार्टनरशिप में स्मार्टफोन मेकर Redmi ने अपने नए फोन Redmi K90 Pro Max का एक स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर इसका टीजर शेयर किया है। इस पार्टनरशिप के साथ यूजर्स को अn Edल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड परफॉर्मेंस दोनों का फायदा मिलेगा। Redmi K90 Pro Max Champioition को Lamborghini की Squadra Corse motorsport division के कोलैबरेशन में बनाया गया है। यह डिवीजन Lamborghini की वर्ल्ड एंड्यूरेंस चैंपियनशिप जैसी रेसिंग एक्टिविटीज संभालता है। इस एडिशन में स्पीड और पावर का फील दिलाने वाला रेस-इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा। फोन में मेटल क्रेटर-स्टाइल कैमरा एन्क्लोजर और स्पेशल बॉडी कॉन्टूर्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K90 Pro Max से अलग बनाते...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.