नई दिल्ली, अगस्त 13 -- भी सामने आने लगी है। बता दें कि गूगल पिक्सेल 10 सीरीज को 20 अगस्त को मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च के लगभग एक हफ्ते पहले ही कंपनी ने अपने बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन से पर्दा उठा दिया है, जिसे Pixel 10 Pro Fold के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। गूगल ने एक नए वीडियो में फोन के डिजाइन का टीजर जारी किया है और यह मौजूदा Pixel 9 Pro Fold से बहुत अलग नहीं लग रहा है।खुद कंपनी ने दिखाई फोन की पहली झलक गूगल ने "ओपन" नाम के एक नए वीडियो में Pixel 10 Pro Fold का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके कुछ ग्लैमरस शॉट्स दिखाए गए हैं। एक फ्रेम में, फोन का साइड व्यू देखने को मिलता है, जिसमें एक उभरे हुए कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है जो पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड की तरह ही बुक-स्टाइल फोल्डेबल के पिछले हिस्से पर एक अलग जगह घेरता ...