नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- iQOO Neo 11 Launched: अपने पावरफुल स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर आईकू ब्रांड ने नए iQOO Neo 11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्चकर दिया है। नए फोन में 7500mAh की बैटरी के साथ और 2K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट वाला 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। चीन में यह फोन चार धांसू कलर्स में उपलब्ध होगा। इस फोन पर धूल और पानी भी बेअसर है, क्योंकि यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है। कितनी है नए आईकू फोन की कीमत और इसमें क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं...इतनी है iQOO Neo 11 की कीमत चीन में iQOO Neo 11 की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 2,599 युआन (लगभग 32,500 रुपये) से शुरू होती है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 38,500 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 36,000 रुपये),...