नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- टेक कंपनी Realme ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Realme C85 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में उतारा है लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम अनुभव बनाते हैं। फोन की सेल दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी और इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तथा कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। खास बात यह है कि इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक यूज करने की सुविधा देती है। Realme C85 5G की भारत में कीमत बेस वेरिएंट (4GB RAM + 128GB स्टोरेज) के लिए 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके हाई-एंड मॉडल में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये है। फोन की पहली सेल 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह Parrot Purple और Peacock Green दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा और इसे ...