नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Samsung Galaxy Book5 Pro 16-inch variant Launched in India: सैमसंग ने इस साल मार्च में भारतीय बाजार में गैलेक्सी बुक 5 सीरीज लॉन्च की थी। लॉन्च के समय, इस लाइनअप में गैलेक्सी बुक 5, बुक 5 प्रो और बुक 5 प्रो 360 शामिल थे। गैलेक्सी बुक 5 प्रो को वैश्विक स्तर पर 14-इंच और 16-इंच दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जबकि भारत में केवल 14-इंच वाला मॉडल ही उपलब्ध था। दोनों में केवल स्क्रीन साइज का अंतर है; बाकी स्पेसिफिकेशन 14-इंच वाले वेरिएंट जैसे ही हैं। अब सैमसंग ने भारत में भी बुक 5 प्रो का 16-इंच वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी दमदार फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस मॉडल पर भी विचार कर सकते हैं। चलिए इसकी कीमत और खासियत पर नजर डालते हैं...16-इंच गैलेक्सी बुक 5 प्रो लैपटॉप की खासियत जैसा कि नाम ...