नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अब हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने फिर से जोरदार एंट्री ली है। अपनी EV ब्रांड विडा (VIDA) के जरिए कंपनी ने नया वैरिएंट विडा (Vida) VX2 Go 3.4 kWh लॉन्च किया है, जो परफॉर्मेंस और रेंज दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आया है। कीमत भी इतनी समझदारी से रखी गई है कि ये स्कूटर अब और भी ज्यादा लोगों की पहुंच में आ गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मचेगी बलेनो खरीदने की लूट, Rs.5.99 लाख इस कार पर आई हजारों की छूटहीरो विडा VX2 Go 3.4 kWh में क्या खास? हीरो विडा (VIDA) VX2 पहले दो वैरिएंट्स Go और Plus में आती थी। पहले Go वैरिएंट में सिर्फ 2.2 kWh की बैटरी मिलती थी और प्लस (Plus) में 3.4 kWh की बड़ी बैटरी मिलती थी। अब हीरो (Hero) ने ग्राहकों की डिमांड दे...