नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Huawei Nova Flip S Launched: हुवावे ने आज चीन में आधिकारिक तौर पर नोवा फ्लिप एस लॉन्च कर दिया है। यह क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन ओरिजनल नोवा फ्लिप का नेक्स्ट वर्जन है और खास बात यह है कि इसकी कीमत काफी कम है। नोवा सीरीज लंबे समय से हुवावे की किफायती रेंज रही है। ओरिजनल नोवा फ्लिप को 5,288 युआन (लगभग 740 डॉलर) की भारी कीमत पर लॉन्च किया गया था। नए मॉडल यानी नोवा फ्लिप एस को कंपनी ने केवल 3,488 युआन (लगभग 43,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जिससे यह चीन में हुवावे का सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन बन गया है। Huawei Nova Flip S के स्पेसिफिकेशन्स डिजाइन के लिहाज से, नोवा फ्लिप एस काफी हद तक अपने पिछले मॉडल जैसा ही है। इसकी मोटाई 6.9 एमएम, वजन 195 ग्राम और कवर डिजाइन पहले जैसा ही है। हुवावे ने मौजूदा न्य...