नई दिल्ली, अगस्त 14 -- महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बेहद खास और कलेक्टर-फोकस्ड इलेक्ट्रिक SUV पेश की है, जिसका नाम महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन (Mahindra BE 6 Batman Edition) है। वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ कोलैबरेशन में बनी ये लिमिटेड-रन कार क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की द डार्क नाइट ट्रिलोजी (The Dark Knight Trilogy) से इंस्पायर्ड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब 15 साल पुरानी कारों के लिए मारुति ला रही E20 किट, हर लीटर पर होगी बचतकीमत क्या है? भारत में इसके लिमिटेड एडिशन (सिर्फ 300 यूनिट) ही पेश किए गए हैं। इसकी कीमत 27.79 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस कार को एक्सक्लूसिव स्टेन ब्लैक (Exclusive Satin Black) पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इस ईवी को डो...