नई दिल्ली, अगस्त 13 -- कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया है, जिसमें महिंद्रा BE6 (Mahindra BE6) का ब्लैक-आउट वर्जन दिखाई दे रहा है। यह ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक SUV ब्लैक एडिशन होगा, जो बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम लुक के साथ आएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरमहिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन में क्या होगा खास? महिंद्रा BE6 ब्लैक एडिशन के खासियत की बात करें तो इसमें ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक इंसर्ट्स देखने को मिलेंगे। इसके लुक में ज्यादा एग्रेसिव और प्रीमियम अपील मिलती है। इसका नाम अभी तय नहीं है, लेकिन यह महिंद्रा (Mah...