नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Nothing Phone 3a Lite Launched: अपने ट्रांसपेरेंट फोन्स के पॉपुलर नथिंग ने अपना नया फोन Nothing Phone 3a Lite वैश्विक स्तर पर लॉन् कर दिया है। नथिंग फोन 3a सीरीज का यह लेटेस्ट फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। फोन 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नया फोन आज (29 अक्टूबर) से चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह नथिंग की वेबसाइट पर दो कलर्स में उपलब्ध होगा। कितनी है नए फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं....इतनी है Nothing Phone 3a Lite की कीमत नथिंग फोन 3a लाइट की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज ...