नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत में MG की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी (Windsor EV) अब और भी स्टाइलिश और एक्सक्लूसिव अवतार में आने वाली है। कंपनी ने इसका नया विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन (Windsor EV Inspire Edition) टीज किया है, जो एक स्पेशल एडिशन होगा और इसे "Business Class Goes Beyond" टैगलाइन के साथ पेश किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट का रखिए इंतजाम! दिसंबर में लॉन्च हो सकती है मारुति सुजुकी e-Vitaraगोल्ड एक्सेंट्स और नया प्रीमियम लुक टीजर में कार का सिल्हूट (आउटलाइन) दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में एक फाइटर जेट नजर आता है, यानी कंपनी इसे स्पीड और क्लास दोनों का सिंबल बनाकर पेश कर रही है। उम्मीद है कि इंस्पायर एडिशन (Inspire Edition) में गोल्ड एक्सेंट्स इंस्पायर (Inspire) बैजिंग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.