नई दिल्ली, अगस्त 12 -- भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में किफायती लेकिन हाई-क्लास ऑप्शन तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। Vu ने अपनी नई Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) सीरीज लॉन्च की है। जिसमें 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के आकार शामिल हैं। ये टीवी क्वालकॉम QLED पैनल्स, 400 निट्स ब्राइटनेस, 92% NTSC कलर रेंज और चार-पक्षी Dolby विज़न सपोर्ट के साथ आते हैं जो उन्हें बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं। इन TV में सिर्फ बेहतर विज़ुअल नहीं, बल्कि बेहतरीन ऑडियो का वादा भी है ये स्मार्ट टीवी 24W Dolby Atmos साउंड सिस्टम से लैस है, जिससे थियेटर जैसा अनुभव मिलता है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें Google TV OS, वॉयस असिस्टेंट, Instant Network Remote (Smart remote जो नेटवर्क से तुरंत कनेक्ट होता है), और Apple/Android दोनों के लिए स्क्रीन कास्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.