नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वीवो ने अपने मोस्ट अवेडेट Vivo X300 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं। दोनों फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस हैं, और ये एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आते हैं। इनमें Zeiss द्वारा ट्यून किए गए कैमरे और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप्स हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 200-मेगापिक्सेल का सैमसंग HPB प्राइमरी रियर सेंसर है, जबकि प्रो वेरिएंट में 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-828 मेन सेंसर है। वहीं, फ्रंट में दोनों फोन 50-मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरों से लैस हैं। Vivo X300 और Vivo X300 Pro BOE Q10+ OLED 1.5K LTPO पैनल से लैस हैं, जहां प्रो वेरिएंट में बड़ा डिस्प्ले है। कितनी है कीमत और फोन में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए जानते हैं...इतनी है ...