नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Rogbid Apex K GPS smartwatch: रोगबिड ने आधिकारिक तौर पर एपेक्स K GPS स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसे खासतौर से आउटडोर एक्टिविटी करने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अक्सर ट्रैकिंग वगैराह करते रहते हैं। इसमें GPS का सपोर्ट भी मिलता है। यह एक रग्ड वॉट है और मजबूत बिल्ड के साथ आता ही और इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी है। यह अब आधिकारिक रोगबिड स्टोर पर $59.99 (करीब 5200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे दो कलर ऑप्शन्स - स्टारमिस्ट सिल्वर और डीपवुड ब्लैक में लॉन्च किया गया है। वॉच में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं....Rogbid Apex K के स्पेसिफिकेशन्स गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, वॉच में 2.13 इंच का एमोलेड स्क्वायर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 410x502 है। स्क्रीन एक मजबूत, मिलिट्री-ग्रेड ...