नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Rollme PowerMax Rugged Smartwatch launched: बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो रोलमी की नई वॉच आपके लिए है। रोलमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर पावरमैक्स स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। यह एक रग्ड वॉच है, जिसे खासतौर से कठीन परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक इसकी बैटरी लाइफ है। कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज में 35 दिनों तक चल सकती है और 100 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। कंपनी ने इसे वैश्विक बाजार में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत $29.99 (करीब 2600 रुपये) है। यह कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है।Rollme PowerMax के स्पेसिफिकेशन्स100 दिनों का स्टैंडबाय टाइम कंपनी ने इसे खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो जरूरी स्मार्टवॉच फंक्श...