भोपाल, जनवरी 15 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जनवरी (शुक्रवार) को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में होने वाले लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में 'लाड़ली बहना' योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में 32वीं किस्त का ट्रांसफर करेंगे। इस मौके पर सीएम यादव राज्य भर की लगभग 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा पात्र बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि भेजेंगे। इस दौरान वे कुल 1836 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम लाडली बहनों को भेजेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 29 लाख बहनों को 90 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का अंतरण भी किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लि...