गया, दिसम्बर 28 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगर गांव के नयकी से रविवार की सुबह पुलिस ने एक शव बरामद किया गया। लोग हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। बुगल सिंह मोहनपुर थाना क्षेत्र के लहथूआ गांव के रहने वाले थे। वह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम पांच बजे बुगल (50) अपने घर से किसी काम के लिए जोगर गांव की ओर गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद उनके पुत्र और अन्य ग्रामीण जोगर गांव की ओर गए। इस दौरान परिजनों को घर से लगभग पचास मीटर की दूरी पर मोबाइल, गमछा और टोपी अलग-अलग खेतों से मिले। आसपास के इलाकों में खोजबीन के बाद रात्रि बारह बजे परिजन वापस अपने घर लौट गए। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने सूचना दी कि जोगर गांव के समीप नयकी आहर में शव मिला है। परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी। ...