जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा स्थित अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक में डूबकर शनिवार को बच्चे की मौत के बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने तत्काल ढंकने का निर्देश दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पूर्णिमा साहू रविवार सुबह बिरसानगर थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने निरीक्षण कर जिला परिषद के सहायक अभियंता और उपविकास आयुक्त (डीडीसी) से तत्काल जांच और कार्रवाई का आग्रह किया। डीडीसी के निर्देश पर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विधायक ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खुले सेप्टिक टैंक भविष्य में और गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। उन्होंने सभी टैंक को तुरंत ढंकने का निर्देश देने की मांग की। पूर्णिमा साहू ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...