बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता बामदेश्वर की नगरी के नाम से विख्यात बांदा मुख्यालय में बागेश्वरधाम सरकार के मंगल आगमन के साथ ही क्षेत्र में भक्ति और अध्यात्म की नई लहर दौड़ गई है। पीले वस्त्र धारण कर पूरे बुंदेलखंड के लोग कलश यात्रा में शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति और कलश समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण सिंह ने कहा कि जनपद की धरती पर बागेश्वर सरकार का आगमन एक दिव्य चेतना का संचार है। बताया कि शहर के रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा सुसज्जित हाथी, घोड़ों, ऊंटों के साथ प्रमुख झांकियों का प्रदर्शन करते हुए मोहल्ला बाकरगंज, पद्माकर चौराहा, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी चौराहा और अमर टाकीज चौराहा से होते हुए निकली। सैकड़ों माताओं-बहनों ने मंगल कलश धारण कर नगर...