दिल्ली, जून 18 -- पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर अपनी पांच दिनों की अमेरिका यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं.इस बैठक से ठीक पहले ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की.भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बयान जारी कर बताया है कि मोदी और ट्रंप का कनाडा में जी7 देशों की बैठक के दौरान अलग से मिलना तय था, हालांकि ट्रंप के अचानक अमेरिका लौट जाने की वजह से यह मुलाकात नहीं हो पाई.मिस्री के मुताबिक इसके बाद "ट्रंप के आग्रह पर" बुधवार 18 जून को दोनों नेताओं की फोन पर बात हुई.बातचीत करीब 35 मिनट चली.दोनों नेताओं के बीच ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान संबंध, इस्राएल-ईरान संघर्ष, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-प्रशांत क्षेत्र और क्वॉड जैसे विषयों पर चर्चा हुई.भारत का मध्यस्थता स्वीकारने से फिर इंकारमिस्र...