नई दिल्ली, अगस्त 11 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर एक बार फिर भारत को धमका रहे हैं। हालांकि, इस बार वह अजीबों-गरीब बयानों के चलते ज्यादा चर्चा में हैं। खबर है कि उन्होंने भारत को धमकाने के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी का जिक्र तक कर दिया। इतना ही नहीं वह भारत के साथ तुलना करने के चक्कर में पाकिस्तान की फजीहत ही करा बैठे। फिलहाल, मुनीर पाकिस्तान में हैं। दो महीनों से भी कम समय में पाकिस्तानी आर्मी चीफ की ये दूसरी अमेरिका यात्रा है।मुकेश अंबानी पर क्या कहा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी समुदाय के साथ भोजन के दौरान मुनीर ने कई हैरान करने वाले बयान दिए। खबर है कि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना की तरफ से पहले किए गए एक पोस्ट का भी जिक्र किया, जिसमें अंबानी की तस्वीर भी शामिल थी। द प्रिंट के अनुसार, मुनीर न...