नई दिल्ली, अगस्त 14 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद भारतीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। खबर है कि पंजाब पुलिस महानिदेशक ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। खास बात है कि मुनीर की तरफ से धमकी ऐसे समय पर दी गई है, जब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में खासतौर से मुनीर की तरफ से दी गई धमकियों का जिक्र किया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। बीते 48 घंटों के दौरान डीजीपी ने जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला और लुधियाना में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में शामिल हुए पंजाब पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने अखबार को बताया कि डीजीपी ने खासतौर से पाक...