नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का भारत को गीदड़भभकी देने का सिलसिला थमा नहीं है। वहीं, बिहार चुनाव में एनडीए को एक सीट का नुकसान हो गया है। खेल की दुनिया में मोहम्मद शमी ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को फिर से जवाब दिया है। पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें... भारत ने अब उकसाया तो... आसिम मुनीर की फिर गीदड़भभकी, न्यूक्लियर का भी जिक्रपाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने शनिवार को भारत को चेतावनी दी कि वह मामूली उकसावे पर भी 'दृढ़ जवाब' देगा, और कहा कि न्यूक्लियराइज्ड माहौल में जंग की कोई जगह नहीं है। काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (PMA) में तालिबान को चेतावनी देने के साथ-साथ भारत का भी मुनीर ने जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''न्यूक्लियर माहौल में युद्ध के ...