नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी नारायण साई को बीमार मां से मिलने के लिए गुरुवार को पांच दिनों की अस्थायी जमानत दे दी। जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण साई ने इस आधार पर राहत मांगी कि वह आखिरी बार फरवरी 2021 में अपनी बीमार मां से मिला था और हृदय रोग के कारण उनकी हालत गंभीर है। हालांकि राज्य सरकार और पीड़िता के वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि साई की मां की हालत गंभीर होने का कोई चिकित्सा सबूत रिकॉर्ड में नहीं है। दोनों पक्षों को सुनने और 'साई की कैद की अवधि' पर विचार करने के बाद, न्यायमूर्ति इलेश वोरा ने जेल से उसके निकलने की तारीख से पांच दिनों की अस्थायी जमानत दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...