शामली, अगस्त 14 -- तापमान में गिरावट के बावजूद दिनभर तेज धूप निकलने से बुधवार को उमस के बने रहे माहौल के कारण लोग पसीने से तरबतर दिखाई दिए। हालांकि सुबह से शाम तक कस्बे के बाजार में खासी रौनक रही लेकिन वर्षा ना होने व बादल छाए रहने के कारण, गर्मी, उमस से निजात नहीं मिल पा रही है। चौसाना मे मानसून की बेरूखी ने लोगो के पसीने छुडाए हुये है। पिछले आठ दिनों से लगातार आसमान मे बादल छाए रहे छिटपुट बारिश के शिवा यहॉ बरसात की किल्लत रही। बीते दिनों क्षैत्र के गांवों मे बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो आई पर उमस से छुटकारा लोगो को नही मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...