लातेहार, दिसम्बर 25 -- बेतला, प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से आसमान में घने बादल और कोहरे छाए रहने से लोग शीतलहरी और बढ़ी कनकनी से काफी परेशान थे। आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। पर बुधवार को आसमान में बादल के छंटते ही कोहरे और कनकनी से त्रस्त लोगों को राहत मिल गई।इसदिन सुबह से देर शाम तक अधिकांश लोगों को सूर्य के तेज धूप का आनंद लेते देखा गया। वहीं आसमान के साफ होने से बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अधिक भीड़ देखी गई। दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में आए सैलानियों ने प्रकृति की गोद में बैठ प्राकृतिक सौंदर्य और धूप का भरपूर आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...